— शादी समारोह में पदाधिकारियों की शिरकत, दुआओं से नवाजा गया परिवार
शामली ज़िले के बिडौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भूरा में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव हाफिज मोहम्मद इनाम सहित कई पदाधिकारी गांव पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
पार्टी पदाधिकारियों की शिरकत ने समारोह में बढ़ाई रौनक
यह कार्यक्रम AIMIM पार्टी के जिला पंचायत वार्ड-10 के प्रत्याशी नोशाद चौधरी एडवोकेट के आवास पर आयोजित किया गया, जहां उनकी बहन के विवाह समारोह में पार्टी पदाधिकारी विशेष रूप से आमंत्रित थे।
समारोह में शामिल प्रमुख नेता—
- हाफिज मोहम्मद इनाम – प्रदेश सचिव
- रियाज खान – जिला सचिव
- शौकीन अल्वी – ग्राम महासचिव
- मुकीम – पार्टी कार्यकर्ता
इन सभी ने नवविवाहित परिवार को अपनी नेकों दुआएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोशाद चौधरी ने किया सभी का स्वागत
जिला पंचायत प्रत्याशी नोशाद चौधरी एडवोकेट ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तहेदिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि—
“आप सभी का आना हमारे लिए सम्मान की बात है। आपने अपने व्यस्त समय से इस खुशी के अवसर पर शिरकत कर हम पर मेहरबानी की है।”
गांव में दिखा उत्साह और गर्मजोशी
भूरा गांव में प्रदेश सचिव के आगमन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समारोह में उपस्थित लोगों ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएँ साझा कीं। कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव, मेल-जोल और आपसी भाईचारे की झलक स्पष्ट दिखी।
✍️ खास रिपोर्ट:
शाकिर अली
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका "विधायक दर्पण"
जिला शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment