Featured Posts

अल्पसंख्यकों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा

बिड़ौली/झिंझाना: उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ रही बुलडोजर कार्रवाई और बरेली में निर्दोष लोगों पर होने वाले अत्याचार को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कड़ा कदम उठाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर सोमवार को जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक टीम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार शामली को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से यह मांग की गई कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर पार्टी ने नाराजगी जताई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसीलदार मनोज कुमार ने इसे प्राप्त किया। इस मौके पर युवा अध्यक्ष शाहनवाज, मोमिन विधानसभा अध्यक्ष अशरफ, ग्राम अध्यक्ष तौफीक, शौकीन, कादिर सिद्दीकी, शाहिद समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का यह कदम स्पष्ट रूप से यह संदेश देता है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पार्टी हर स्तर पर आवाज उठाने को तत्पर है। साथ ही यह ज्ञापन सरकार और प्रशासन को याद दिलाता है कि संवैधानिक पद की गरिमा और नागरिकों के अधिकार सर्वोपरि हैं।

विशेष रिपोर्ट: शाकिर अली
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका: विधायक दर्पण
संपर्क: 8010884848 | www.vidhayakdarpan.com | vidhayakdarpan@gmail.com



No comments:

Post a Comment