सहारनपुर। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जुझारू, तेजतर्रार और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुकी कांग्रेस नेत्री डॉ. यासमीन राव पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की पालीगंज विधानसभा सीट का सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस जिम्मेदारी की घोषणा होते ही बेहट क्षेत्र के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने यासमीन राव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।
खिड़का संसारपुर गांव की मूल निवासी डॉ. यासमीन राव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की उत्तर प्रदेश महासचिव हैं। उन्होंने पार्टी के अंदर और बाहर दोनों स्तरों पर लगातार सक्रिय रहकर कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। उनके जमीनी जुड़ाव, संघर्षशील स्वभाव और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति के बाद अपने बयान में डॉ. यासमीन राव ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा — “पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। पालीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैं हर स्तर पर मेहनत करूंगी। यह मेरे लिए केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों का सम्मान भी है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हर वर्ग तक न्याय और समानता की आवाज पहुंचाना है, और वे उसी दिशा में समर्पित होकर काम करेंगी।
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यासमीन राव की यह नियुक्ति पार्टी संगठन के लिए गर्व की बात है। इससे महिला कार्यकर्ताओं और युवा नेतृत्व में नया जोश आया है। समर्थकों ने कहा कि यासमीन राव जैसी सक्रिय नेत्री पार्टी की असली ताकत हैं, जो हमेशा जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को मजबूती से उठाती हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की सहारनपुर जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाज़िया नाज़ ने भी डॉ. यासमीन राव को इस जिम्मेदारी के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि “पार्टी ने एक कर्मठ और संघर्षशील महिला कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, वह पूरे संगठन के लिए गौरव की बात है। मुझे विश्वास है कि डॉ. यासमीन राव अपने अनुभव और समर्पण से बिहार चुनाव में कांग्रेस का परचम बुलंद करेंगी।” रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment