लखनऊ।
चरथावल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पंकज मलिक ने उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात कर गन्ना किसानों की गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
विधायक पंकज मलिक ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण किसान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान न तो अगली फसल की बुवाई समय से कर पा रहे हैं, न ही अपने बच्चों की पढ़ाई, इलाज और घर के जरूरी खर्च पूरे कर पा रहे हैं।
त्योहारों के समय यह आर्थिक तंगी उनके जीवन में और कठिनाई पैदा कर रही है।
श्री मलिक ने मंत्री जी के समक्ष शामली शुगर मिल, बुढ़ाना शुगर मिल एवं थाना भवन शुगर मिल के गन्ना भुगतान का मामला रखते हुए तत्काल भुगतान कराने का आग्रह किया।
गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से तुरंत बातचीत की और भरोसा दिलाया कि
➡️ शामली शुगर मिल का संपूर्ण भुगतान दीपावली से पहले करा दिया जाएगा।
➡️ बुढ़ाना एवं थाना भवन शुगर मिलों का भुगतान भी शीघ्र ही कराया जाएगा।
यह कदम गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, जिससे वे त्यौहारों को सुकून और सम्मान के साथ मना सकें।
गन्ना किसानों ने विधायक पंकज मलिक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हितों की आवाज़ मजबूती से उठाई है।
📰 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
✍️ पत्रकार: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
#VidhayakDarpan #गन्नाकिसान #पंकजमलिक #लक्ष्मीनारायणचौधरी #उत्तरप्रदेश #किसानसमस्या #शुगरमिल #शामली #बुढ़ाना #थानाभवन
No comments:
Post a Comment