Featured Posts

मुजफ्फरनगर में तकनीकी शिक्षा का नया अध्याय — कपिल देव अग्रवाल ने किया 226.52 करोड़ की लागत से बनने वाले CIIIT का शिलान्यास

विधायक दर्पण” राष्ट्रीय राजनीतिक पत्रिका के लिए पत्रकार ज़मीर आलम की विशेष रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर, 08 अक्टूबर 2025।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी सोच और उत्तर प्रदेश सरकार की रोजगारपरक शिक्षा नीति को साकार रूप देने की दिशा में आज मुजफ्फरनगर से एक ऐतिहासिक पहल हुई।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल ने गायत्री मंत्रोच्चारण एवं भूमि पूजन के साथ “सेंटर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (CIIIT)” मुजफ्फरनगर का विधिवत शिलान्यास किया।


🏗️ 226.52 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र

यह अत्याधुनिक संस्थान टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पुणे के सहयोग से लगभग 226.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा।
यह केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रोजगार का प्रमुख केंद्र बनेगा।
शिलान्यास समारोह का आयोजन शारदेन स्कूल, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में भव्य रूप से किया गया, जिसमें सैकड़ों गणमान्य अतिथि, अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।


🌿 कार्यक्रम का शुभारंभ और प्रेरक क्षण

भूमि पूजन एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
श्री कपिल देव अग्रवाल जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय और जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में CIIIT की परिकल्पना, उद्देश्यों और तकनीकी संरचना का प्रस्तुतीकरण टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
विभागीय वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) भी प्रदर्शित की गई, जिसमें परियोजना की रूपरेखा और रोजगार सृजन की संभावनाएँ दर्शाई गईं।


🏅 21 आईटीआई टॉपर्स को मिला सम्मान

कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी, प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त, एवं निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ द्वारा 21 आईटीआई के टॉपर्स एवं सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्री अग्रवाल ने इन विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा —

“युवाओं को केवल डिग्री नहीं, बल्कि कौशल और आत्मनिर्भरता देना ही योगी सरकार का लक्ष्य है।
मुजफ्फरनगर का यह CIIIT केंद्र आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तकनीकी और रोजगार शक्ति के रूप में उभरेगा।”


🔧 CIIIT — तकनीकी शिक्षा का भविष्य केंद्र

इस केंद्र का उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के समन्वय से युवाओं को आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित करना है।
यहाँ निम्नलिखित क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा —

  • एडवांस ऑटोमोबाइल
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
  • ड्रोन टेक्नोलॉजी
  • रोबोटिक्स
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

यह संस्थान न केवल प्रशिक्षण देगा, बल्कि युवाओं को रोजगार एवं उद्यमशीलता के अवसर भी प्रदान करेगा।
इसका निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।


🏛️ अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे —
डा. हरिओम (IAS), प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग,
श्री अटल कुमार राय (IAS), मण्डलायुक्त सहारनपुर,
श्री अभिषेक सिंह (IAS), निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय,
श्री उमेश मिश्रा (IAS), जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर,
श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण (IAS), मुख्य विकास अधिकारी,
श्री राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक (प्रशि/शिक्षु),
श्री यतेन्द्र कुमार, उप उपाध्यक्ष टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पुणे,
श्री रजनीकांत उपाध्याय, इंडिया हेड (स्किल डवलपमेंट), टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पुणे।

इसके अलावा जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, व्यापारी संगठन, भाजपा कार्यकर्ता, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य, निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधक और सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


🎤 कार्यक्रम संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने किया।
अंत में श्री मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य, ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा —

“CIIIT मुजफ्फरनगर की यह नींव आने वाले वर्षों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाएगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का नया युग प्रारंभ करेगी।”


📜

रिपोर्ट: ज़मीर आलम
*पत्रकार, संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका — “विधायक दर्पण”
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.com | ✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan #MuzaffarnagarNews #KapilDevAgrawal #CIIIT #TataTechnology #YogiAdityanath #SkillDevelopmentUP #VocationalEducation #Innovation #Employment #ZameerAlamReport



No comments:

Post a Comment