Featured Posts

“आई लव मुहम्मद कहना कोई अपराध नहीं” – ईलम सिंह गुर्जर का बड़ा बयान

मुज़फ्फरनगर का सियासी माहौल इन दिनों काफी गर्म है। “आई लव मुहम्मद” पोस्टर पर छिड़े विवाद ने राजनीति को नई दिशा दे दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ईलम सिंह गुर्जर ने इस मामले पर खुलकर अपनी राय रखते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

ईलम सिंह गुर्जर का कहना है कि यदि मुहम्मद साहब की जीवनी को पढ़ा जाए तो यह साफ हो जाता है कि उन्होंने मानव हित, भाईचारा, और महिलाओं के सम्मान के लिए कितना बड़ा योगदान दिया। उन्होंने इंसानियत और समानता का संदेश दिया, और आज भी पूरी दुनिया उन्हें आदर्श और सम्मान की दृष्टि से देखती है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम पर भी राजनीति की जा रही है, और लोगों पर लाठीचार्ज करवाना भाजपा की आदत बन चुकी है।” गुर्जर समाज के लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और करीब दो दर्जन लोगों को जेल भेजा गया था।

गुर्जर ने कहा कि यदि कानपुर में “आई लव मुहम्मद” पोस्टर लगाने पर लोगों को जेल न भेजा जाता, तो मुसलमानों को सड़कों पर उतरने की जरूरत ही न पड़ती। धरना-प्रदर्शन और विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में लगी है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा – “मैं आई लव महादेव कहूँ या आई लव मुहम्मद, इससे किसी को क्या आपत्ति हो सकती है?” भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अब वह इस तरह के विवादित मुद्दों को हवा दे रही है।

गुर्जर ने आगे कहा कि भाजपा को विकास, शिक्षा और चिकित्सा जैसे बुनियादी मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है। आने वाले समय में वोट धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर ही डलेंगे।


📰 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📩 vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan


No comments:

Post a Comment