वाराणसी, 11 सितम्बर।
अध्यात्म और आधुनिकता के संगम काशी ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस अवसर पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी यहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने आए हैं।
भव्य स्वागत और पुष्पवर्षा
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से ताज होटल के लिए निकले उनके काफिले का भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने जोरदार स्वागत किया।ढोल-नगाड़ों की गूंज, शंखनाद और “हर-हर महादेव” के उद्घोष के बीच सड़क पर जगह-जगह पुष्पवर्षा होती रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में “जीएसटी और धन्यवाद” लिखी तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया।
सांस्कृतिक रंग और रोड शो जैसा नजारा
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को विशेष रूप से सजाया गया था। छह स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मंच बनाकर उनका अभिनंदन किया।कचहरी और अंबेडकर चौराहे समेत कई जगहों पर लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भव्य बना दिया। पुलिस लाइन से लेकर ताज होटल तक का सफर किसी रोड शो से कम नहीं दिखा।
काशीवासियों से आत्मीय संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर काशीवासियों के उत्साह और स्नेह का जवाब दिया। लोगों के चेहरों पर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री को देखने की खुशी साफ झलक रही थी।मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भी स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को ही प्रतिनिधिमंडल के साथ काशी पहुंच गए थे। काशी की परंपरा के अनुरूप उनका भी भव्य स्वागत किया गया।गुरुवार की शाम वे गंगा आरती का अद्भुत नजारा क्रूज़ से देखेंगे और अगले दिन बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने “एक्स” अकाउंट पर लिखा –"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अध्यात्म और आधुनिकता के संगम, उनकी 'नई काशी' में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।"
✍️ खास रिपोर्ट : पत्रकार ज़मीर आलम
“विधायक दर्पण” संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.com | ✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan
No comments:
Post a Comment