शामली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जनपद शामली के समाजवादी लोहिया वाहिनी व अन्य अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने लखनऊ में शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में आगामी पंचायत चुनाव 2026 तथा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार, मुलाक़ात में समाजवादी लोहिया वाहिनी शामली के जिलाध्यक्ष चौधरी कलीम हसन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा, वरिष्ठ सपा नेता शुशील चौहान, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ठाकुर ज़मीर चौहान, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव चौधरी अश्वनी गुर्जर, समाजवादी कार्यकर्ता सौरव पुंडीर और युवजन सभा थानाभवन के विधानसभा अध्यक्ष बिलाल राव शामिल रहे। यह मुलाक़ात जनपद शामली के लोकप्रिय विधायक के सौजन्य से सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित नेताओं ने अखिलेश यादव के समक्ष स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव 2026 में संगठन बूथ स्तर तक मज़बूत होकर मैदान में उतरेगा। साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जनपद शामली की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना उनका लक्ष्य होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान युवाओं, किसानों और मज़दूरों को पार्टी की नीतियों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
अखिलेश यादव ने सभी नेताओं को संगठनात्मक कार्यों को पूरी ताक़त से अंजाम देने की प्रेरणा दी और आश्वासन दिया कि पार्टी नेतृत्व हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को नई दिशा देने का सामर्थ्य रखती है।
मुलाक़ात के बाद नेताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया। सभी ने संकल्प लिया कि 2027 में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। "विधायक दर्पण" संपूर्ण राजनैतिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
vidhayakdarpan@gmail.com
www.vidhayakdarpan.in
No comments:
Post a Comment