Featured Posts

शौकीन अल्वी बने ग्राम सचिव, एआईएमआईएम का विस्तार अभियान तेज

बिडौली सादात (झिंझाना क्षेत्र), रविवार। राजनीतिक हलचल के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी लगातार अपने संगठन को गाँव-गाँव तक मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बिडौली सादात गाँव में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक गाँव के ही शौकीन अल्वी के आवास पर सम्पन्न हुई। 

 बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए शौकीन अल्वी को ग्राम सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही गाँव के नौ युवाओं—इस्लाम, फईम, कय्यूम, शाहिद, शादाब, बिलाल, साजिद, गुलफाम और मेहरबान—को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

 जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत सदस्यता दिलाने की प्रक्रिया की अध्यक्षता शामली जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने की। उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें संगठन की नीतियों व विचारधारा से परिचित कराया। 

 इस मौके पर उन्होंने कहा— "एआईएमआईएम पार्टी दलितों, मजदूरों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। हमें गाँव-गाँव तक सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करना है और जनता की आवाज़ को बुलंद करना है।"

 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मीटिंग में माजिद, कंबर, अकबर अली, शाहनवाज, गुलफाम, रईस, शहजाद समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम पार्टी के साथ मिलकर जनता की सेवा करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाने का संकल्प लिया। --- 

 ✍️ पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट विधायक दर्पण — संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका

 📞 8010884848 🌐 www.vidhayakdarpan.in 📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment