Featured Posts

शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि पर बीबीपुर गांव में हुआ प्रतिमा अनावरण

बिड़ौली/झिंझाना (शामली)।

देश की मिट्टी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बीबीपुर जलालाबाद में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर पूरे क्षेत्र ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए, वहीं जाट रेजीमेंट के जवानों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए।

सांसद इकरा हसन ने किया प्रतिमा अनावरण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद चौधरी इकरा हसन ने फीता काटकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“देश के वीर जवानों की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। शहीद रूपेन्द्र तोमर भले ही हमारे बीच आज शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनके परिवार के साथ आज पूरा समाज खड़ा है।”

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली सहित कई नेताओं ने शहीद को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद रूपेन्द्र तोमर की शहादत न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

जाट रेजीमेंट का सम्मान

इस मौके पर जाट रेजीमेंट के कर्नल अजय तोमर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद की विधवा को चैक और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कर्नल अजय तोमर ने “जाट बलवान, जय भगवान” के उद्घोष से उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया।

श्रद्धा और एकजुटता का संदेश

कार्यक्रम का संचालन श्रीपाल चौहान ने किया। इस दौरान थानाभवन से शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े कई कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने शहीद रूपेन्द्र तोमर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और अन्य शहीदों को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की झलकियां

📸 फोटो 1: बीबीपुर गांव में शहीद रूपेन्द्र तोमर की मूर्ति अनावरण के बाद जाट बटालियन के जवानों के साथ सांसद इकरा हसन।
📸 फोटो 2: प्रतिमा अनावरण के दौरान फीता काटती सांसद इकरा हसन।
📸 फोटो 3: शहीद की विधवा को चैक व शॉल भेंट करते कर्नल अजय तोमर, शेर सिंह राणा और सांसद इकरा हसन।


🙏 शहीद रूपेन्द्र तोमर को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विधायक दर्पण परिवार एवं संपूर्ण राष्ट्रीय राजनीतिक समाचार पत्रिका की ओर से शत-शत नमन और श्रद्धांजलि।

✍️ रिपोर्ट : शाकिर अली, झिंझाना (शामली, उत्तर प्रदेश)
📩 vidhayakdarpan@gmail.com
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📞 8010884848
#vidhayakdarpan



No comments:

Post a Comment