Featured Posts

एक अज़ीम शख्सियत को अलविदा: जनाब शारिक राणा साहब के जनाज़े में पूर्व सांसद अमीर आलम खान की शिरकत

ज़मीर आलम, प्रधान-संपादक, विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, खतौली, मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)

📞 Contact: 8010884848 | ✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
#VidhayakDarpan


खतौली (मुज़फ्फरनगर)।
मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा खतौली में उस वक़्त ग़म का माहौल गहराया जब खबर आई कि चीतल ग्रैंड होटल के मालिक और सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक, जनाब शारिक राणा साहब का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। ये खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।

शारिक राणा साहब सिर्फ एक कारोबारी नहीं, बल्कि खतौली की सामाजिक और शैक्षिक फिज़ा का एक मजबूत और मरकज़ी चेहरा थे। उनकी शख्सियत में कारोबार की ज़हनियत और समाजसेवा का जज़्बा बराबर मौजूद था। उन्होंने सर सैयद इंटर कॉलेज को जिस संजीदगी और शिद्दत से संभाला, वह आने वाली नस्लों के लिए एक नज़ीर है।

उनके जनाज़े में हर तबके के लोग शामिल हुए, मगर सबसे खास मौजूदगी रही पूर्व सांसद जनाब अमीर आलम खान साहब की। अमीर आलम साहब का पहुंचना इस बात की गवाही देता है कि शारिक राणा साहब की शख्सियत सीमाओं से परे थी। जनाब अमीर आलम खान ने अपने संबोधन में कहा, "शारिक भाई जैसा मफादपरस्त और खामोशी से समाज की सेवा करने वाला शख्स मुश्किल से पैदा होता है। उनके जाने से सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरा समाज यतीम हो गया है।"

शोकसभा में शारिक साहब की जिंदगानी और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए, इलाक़े के कई मौलवियों, समाजसेवियों, राजनेताओं और तालीमी शख्सियतों ने गहरा दुख प्रकट किया। उनके लिए कुरआनख्वानी हुई और दुआओं का सिलसिला जारी रहा।


शारिक राणा साहब का जीवन एक नज़रिया था, एक पैग़ाम था - कि कामयाबी सिर्फ दौलत से नहीं, खिदमत से मिलती है। उन्होंने कभी मंचों की तलाश नहीं की, बल्कि लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

अल्लाह तआला जनाब शारिक राणा साहब की मग़फिरत फरमाए, उनकी कब्र को जन्नत के बाग़ीचों में से एक बाग़ीचा बनाए, और उनके परिवार को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।


अदब और तहज़ीब के इस नुमाइंदा शख्स की रुखसती खतौली के लिए एक युग का ख़त्म होना है।
उनके जाने के बाद जो खालीपन है, उसे भर पाना मुमकिन नहीं।


रिपोर्टर:
ज़मीर आलम
प्रधान-संपादक,
विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका,
खतौली, मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
📞 8010884848
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com

#VidhayakDarpan #SharikRana #Khatauli #Muzaffarnagar #SamajSevak #AmeerAlamKhan #चित्त #श्रद्धांजलि

No comments:

Post a Comment