शामली। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलमान अहमद ने विधुत अधीक्षण अभियंता शामली से मिलकर शहर के भिन्न भिन्न वार्डो में बिजली के स्मार्ट मीटर के गलत बिल और ऑटोमैटिक बिजली कटने एवं बकाया धनराशि के ऑनलाइन जमा करने के पश्चात भी तुरंत बिजली चालू न होने जैसी कई गंभीर विषयों से अधीक्षक अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस क्षेत्र की खराब बिजली व्यवस्था एवं स्मार्ट मीटर से हो रही समस्या की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं ।
कुछ माह पूर्व शहर शामली के भिन्न भिन्न वार्डो में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं और हाल ही में भी लगाए जा रहे हैं उपभोक्ताओ को बिना सूचना के भी मीटर लगाए जा रहे हैं कुछ जगह तो मीटर सीलिंग भी नहीं दी गई है स्मार्ट मीटर को लगाने में बेहद लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण लोगों के गलत बिल आ रहे हैं ।
जबकि एक विद्युत उपभोक्ता के हर माह उसके मीटर यूनिट की खपत के आधार पर बिल आना चाहिए लेकिन मन घड़ंत बिल से परेशान उपभोक्ता दफ्तरों में अपने बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगाते है परंतु उनका समाधान करने की बजाय उसकी पहले ही बकाया धन राशि अधिक बताकर बिजली काट दी जा रही हैं दफ्तरों में बैठे विभागीय अधिकारियों द्वारा बिजली कटने को स्मार्ट मीटर के नियम एवं टेक्निकल कारण भी बताकर जबरदस्ती से पैसा वसूल किया जा रहा है।
इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना गुजारा संभव नहीं है यदि जैसे तैसे कर के उपभोक्ता बिजली चालू कराने के लिए अपने स्मार्ट मीटर का ऑनलाइन भुगतान करता भी है तो उसकी तत्काल बिजली चालू नहीं हो रही है 15- 15 घंटे तक बिजली चालू न होने से भीषण गर्मी में आम जनमानस को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।
ऑनलाइन बिल जमा कराने पर तुरंत बिजली चालू कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है उपभोक्ता बिजली दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं है केवल आंख मिचौली का खेल चल रहा है हमारे क्षेत्र में यह समस्या अत्यंत गंभीर है हाल ही में गर्मी के मौसम के नाम पर हर 10 मिनट में बिजली ट्रिप हो जाती है 33000kv लाइन में फॉल्ट के नाम पर घंटों घंटों तक बिजली गायब रहती है।
वोल्टेज कम हो जाते हैं लोगों के उपकरण चल नहीं पाते जिस कारण विद्यार्थी पढ़ नहीं पाते दुकानदार अपना काम नहीं कर पाते तथा अन्य लोग भी इससे काफी परेशान हो रहे हैं जबकि सरकार भरसक प्रयास कर रही है लोगो को ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति मिले और उपभोक्ता की जो समस्या है ।
उसे जल्द से जल्द निपटारा कराया जाए लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी सरकार के प्रयास को भी विफल कर रहे है अत आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर के तत्काल समुचित कार्यवाही का आदेश देकर कृतार्थ करे। "विधायक दर्पण" संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका शामली, उत्तर प्रदेश से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
www.vidhayakdarpan.com
vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment