इस ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी जाँबाज़ महिलाओं ने की, जो इस बात का सशक्त उदाहरण है कि भारत की बेटियाँ देश की सीमाओं की रक्षा में अग्रिम पंक्ति में हैं।
इस सैन्य कार्रवाई में विभिन्न धर्मों और समुदायों के जवानों ने एक साथ मिलकर हिस्सा लिया, जो हमारे देश की धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रमाण है। भारत की विविधता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इस मिशन ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब देश की सुरक्षा का सवाल हो, तो पूरा भारत एक साथ खड़ा होता है। आतंकवादियों का हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा।
देश की जनता हमेशा अपने जवानों के साथ है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक के विरुद्ध कड़ा और निर्णायक रुख जरूरी है। इक़रा चौधरी, सांसद, कैराना, विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment