विधायक आशु मलिक हवाई नेता पता नहीं कब सहारनपुर छोड़ जाए सहारनपुर के नेता सांसद इमरान मसूद थे है और रहेंगे , देवबन्द, कांग्रेस की जिला महासचिव एड. शाज़िया नाज ने कहा की सांसद इमरान मसूद एवं विधायक आशु मलिक का विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका जनता मे गलत संदेश जा रहा है दोंनो ही गठबंधन से जीतकर संसद व विधानसभा मे पहुंचे है दोनों को मिलकर जिले के विकास पर ध्यान देना चाहिए और एक जुट होकर भाजपा से लड़ने के समय मे आपस मे लड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है देव तुल्य जनता ने जो वोट देकर सदन मे भेजा है उसका कर्ज विकास व जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाकर उतरेगा नाकि लड़कर अगर लड़ना ही है तो जनता के हो रहे उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ लड़े भाजपा की गलत नीतियों व संम्प्रदायिकता से लड़े जनता का बेवकूफ ना बनाये आशु मालिक एक बाहरी व्यक्ति है उनका ये नहीं पता की कब वो मुराद नगर चले जाए सहारनपुर के सर्वमान्य नेता इमरान मसूद थे है और रहेंगे रिपोर्टर-गुलवेज आलम
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment