कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने मासिक बैठक मे एड. शाज़िया नाज़ को जिला महासचिव सौपे जाने की घोषणा की
सहारनपुर, पंचायत एवं विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की क्वायद शुरू करते हुए संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है आज कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने कॉंग्रेस की मासिक बैठक मे संगठन की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव मे जुटने के निर्देश दिए और जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का बनाकर जिले को विकास की रफ्तार पर लाने का काम करने का निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया वही संगठन का विस्तार करते हुए देवबन्द की पूर्व चेयरमैन रही स्व. जीनत नाज की बेटी एड. शाज़िया नाज को जिला महासचिव का दायित्व सौपने की घोषणा की और आशा जताई की वो महिला शक्ति के रूप मे कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगी!
शाज़िया नाज की नियुक्ति पर देवबन्द मे हर्ष की लहर है और उम्मीद जतायी जा रही है वो देवबन्द की चेयरमैन शिप के लिए कॉंग्रेस उन्हें अपना चेहरा बना सकती है उम्मीद जतायी जा रही शाज़िया नाज के देवबन्द पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम होगा!
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment