Featured Posts

कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की, जगजीवन राम और निषाद राज की जयंती मनाई

कैराना। जिला कांग्रेस कमेटी शामली ने कस्बे के खुरगान रोड कैराना पर स्थित अपने जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एक समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम जी और राजा राज निषाद जी की जयंती का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने की, जिन्होंने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार साझा किए। 

जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा, "बाबू जगजीवन राम जी आधुनिक भारतीय राजनीति के एक महान व्यक्तित्व थे। वे भारत के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनका योगदान देश के दलित और शोषित समुदायों के लिए अतुलनीय है।" 

जिला महामंत्री शमशीर खान ने बताया कि जगजीवन राम जी ने सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलित मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई ऐतिहासिक कानूनी प्रावधान किए। उन्होंने कहा,
"जगजीवन राम जी ने अपने विद्यार्थी जीवन से ही अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उनका योगदान भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महत्वपूर्ण है।"

इस अवसर पर राजा राज निषाद की जयंती का भी उल्लेख किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि निषाद राज गुह, जो प्रयागराज के महाराजा थे, ने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी को वनवास के दौरान गंगा पार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि श्रीराम ने वनवास के बाद अपनी पहली रात अपने मित्र निषाद राज के यहां बिताई थी।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे, जिनमें जिला महामंत्री शमशीर खान, जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, रामलाल कश्यप, जावेद, नगर अध्यक्ष कैराना शोएब खान, और अन्य शामिल थे। 

दौहराए गए विचार और समर्पण ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी शामली ने दोनों महान विभूतियों को कोटि-कोटि नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment