शामली, आज दिनांकः 05.04.2025, शहर के समस्त वार्डो का विकास कराना हमारा दायित्व है और हम इस कार्य के लिए पूरी तन्मयता व लगनशीलता के साथ लगे हुए है। शहर की सड़कों को गड्डा मुक्त कराना व नयी सड़कों को बनाना नगर पालिका का अपना कार्य है और यह कार्य शहर के समस्त वार्डो में निरन्तर प्रगति के साथ चल रहा है तथा शहर के समस्त वार्डा में नगर पालिका शामली द्वारा निर्माण कार्य कराये जा रहे है। शहर के विकास कार्यो को ओर अधिक गति प्रदान करने एवं शहर को सुसज्जित करने के लिए आज नगर पालिका परिषद् शामली में चेयरमैन अरविन्द संगल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष महोदय के कार्यालय में किया गया।
इस बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी, सभासदगण व पालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद संगल ने अधिशासी अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि शहर में लड़कियों के लिए डिजीटल लाईब्रेरी बनाने का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा पास किया गया है, जिसको अब पालिका द्वारा मूर्त रूप दिया जाना है और शहर में लड़कियों के लिए 25 से 100 सिटिंग तक की निःशुल्क लाईब्रेरी बनवायी जायें। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभासदों को भी निर्देश दिया कि जिन वार्डो में लाइब्रेरी के लिए जगह उपलब्ध है, उन्हें चिन्हित कर अवगत करायें, जिससे कि इस डिजीटल युग में वार्डो में भी निःशुल्क पढाई हेतु डिजीटल लाइब्रेरी बनायी जा सकें। शहर में महिलाओं व बुजुर्गो के लिए चार-पांच नयें ओपन जिम बनाये जायेंगे, जिसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण की जायें तथा शहर के मध्य नगर पालिका द्वारा संचालित समस्त बारात घरों का निरीक्षण किया जायें जिससे वहां पर जो भी रिपेयरिंग कार्य व सौन्दर्यकरण होना है उसको शीघ्र सम्पन्न कराया जायें, क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि हम शामली शहर को सुन्दर शामली, स्वच्छ शामली व शानदार शामली का हिताब दिला सकें और यह तभी सम्भव है जब हम सब मिलकर शहर के हित में कार्य करेंगे।
बैठक में चेयरमैन श्री अरविन्द संगल द्वारा अवर अभियन्ता सिविल नगर पालिका परिषद् शामली को निर्देशित किया कि जिन वार्डो में निर्माण सम्बन्धी कार्य कराये जाने है तथा उन वार्डो में कार्य अभी तक शुरू नहीं हुये है, उन्हें शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराया जायें। शहर के समस्त वार्डो के निर्माण सम्बन्धित कार्यो का स्वयं निरीक्षण करें तथा जो सड़के सही है
उनको किसी भी कीमत पर न बनाया जायें। समस्त वार्डो के निर्माण कार्यो की तीन कार्य दिवस के अन्दर औपचारिकताएं पूर्ण कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि टैण्डर प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात जनहित के कार्यो को समय व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जा सकें। जिन वार्डो में गैस की पाईप लाईन नहीं डाले जाने से सड़कों का निर्माण रूका हुआ है, उनको शुरू कराने के लिए आई0जी0एल0 कम्पनी से वार्ता कर जल्द से जल्द गैस पाईप लाईन डलवाकर, सड़के बनवायी जायें।
बैठक में अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी द्वारा समस्त सभासदों से वार्डो मे सफाई हेतु सहयोग करने का आग्रह किया। जिस पर उपस्थित सभासदों द्वारा वार्डो में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पालिका को कन्धे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभासद रोबिन गर्ग, सभासद तोहिद रहमानी, सभासद अरविन्द खटीक, सभासद अजय निर्वाल उर्फ बोबी, सभासद धुरेन्द्र निर्वाल, सभासद आशीष गुप्ता, सभासद विनोद तोमर, सभासद प्रमोद जांगिड उर्फ राजू मेम्बर, सभासद हसीन अंसारी, सभासद रामनिवास सैनी, सभासद प्रतिनिधि गुलजार मंसूरी, कालू कुरैशी, सन्दीप कुमार, संजय उपाध्याय, सलमान अहमद, डॉ0 मनोज कुमार, श्रीकांत सिंह राणा अवर अभियन्ता सिविल, आजम खां, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहें।
(अनिल कुमार शर्मा)
सामान्य कार्या0 लिपिक, नगर पालिका शामली।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment