कैराना । क्षेत्रीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के शामली जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली की माता, हाजन सईदन बेगम, का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। उनका इंतकाल गांव बराला में हुआ, जिससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मरहूम हाजन सईदन बेगम, जो मंरहूंम चौधरी नज़ीर अहमद प्रधान की पत्नी थीं, उनके इंतकाल की खबर सुनते ही क्षेत्र के हर हिस्से से अनेक राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस कठिन समय में वाजिद अली और उनके परिवार के साथ खड़े होने के लिए विधानसभा दल नेता विधायक राजपाल बालियान, विधायक अशरफ अली खान, विधायक प्रसन्न चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद योगेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत निर्वाल, चौधरी ज़नाब अली पूर्व प्रधान जहांनपुरा एवं चैयरमैन सहकारी सघं कैराना, प्रदेश महासचिव रालोद विजय कौशिक, और अन्य ने उनके घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाजन सईदन बेगम का जनाजा गांव बराला स्थित कब्रिस्तान में हजारों नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल चौहान, विजय मलिक पप्पू, पूर्व चेयरमैन जलालाबाद अब्दुल गफ़्फ़ार, महराब चौधरी पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) एवं सरंक्षक पत्रकार संगठन कैराना, सुधीर चौधरी सरंक्षक पत्रकार संगठन कैराना, संदीप इन्सां अध्यक्ष पत्रकार संगठन कैराना, पूर्व चेयरमैन कैराना राशिद अली, रालोद नेता चौ० इस्लाम, जिला पंचायत सदस्य रंधावा मलिक, इंतज़ार अहमद, वीर सिंह मलिक, एडवोकेट, भाकियू प्रदेश महासचिव कपिल खटियान, और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे।
वाजिद अली की माता का निधन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर शोक पत्र जारी करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्रवासियों ने मरहूम हाजन सईदन बेगम की सरलता और समर्पण को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा। उनका निधन एक नया अध्याय समाप्त कर गया, जो हमेशा उनके प्रियजनों और क्षेत्रवासियों के दिलों में जीवित रहेगा। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment