Featured Posts

मोहित बेनीवाल के स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि देने पहुचे भाजपा जल शक्ति केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

शामली थानाभवन। दरअसल आपको बता जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ागदाई में जल शक्ति केबिनेट मत्री स्वन्त्रत देव सिहं ने कहा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे देश सोने की चिडिया बनने की और अग्रसित हो गया है राम राज्य का सपना साकार हो रहा है विधान परिषद सदस्य भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बनीवाल के आवास ग्राम खेड़ा गदाई मे उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि देने पंहुचे प्रदेश के जल शक्ति कैवनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा  देशा व प्रदेश से गुलामी के प्रतिक चिन्हो ,नामो, को धीरे धीरे हटाया जा रहा है देश व प्रदेश मे अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है अब कही बम फटने की घटनाऐ नही होती  न ही आतंकवादी घटना सुनने को मिलेगी देश की पहचान विश्व मे बन मई है भारत माता की जय ,वन्देमातरम का जय घोष श्री नगर के लाल चौक से कन्या कुमारी तक हर जगह सुनाई देगा दुबई मे श्रीराम र्मान्दर ,आयोध्या मे श्री राम र्मान्दर की गूज पूरे विश्व मे गुजायमान है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी के परिश्रम की पराकाष्ठा है प्रयाग २ाज कुंभ मे 66 करोड़ लोग न जाति न पंत बिना उच्च नीच के भेदभाव के डुबकी लगा आये संतो का भी आर्शीवाद मिला कुंभ स्नान बिना किसी दुर्धटना  के सम्पन्न हों गया यही बता रहा है देश सोने की चिडिया पुनः बनने की और अग्रसित हो गया इससे पूर्व स्वतंन्त्र देव सिहं ने एम एल सी मोहित बनिवाल के स्वर्गीय पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर एम एल सी चौधरी विरेन्द्र सिंह, विधायक प्रसन्न चौघरी ,मेरठ जिला पचायतं अध्यक्ष मोगराम,जिलाध्यक्ष भाजपा तेजेन्द्र निर्वाल विनोद मलिक प्रमुख सतेन्द्र तोमर, पूर्व चैयरमैन सजंय कुमार शर्मा आदि बड़ी सख्या मे कार्यकर्ता,समाज सेवी, मौजूद रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment