शामली। भाजपा जिला कार्यालय शामली पर भाजपा युवा मोर्चा जनपद शामली की जिला बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी अभियान हर घर तिरंगा-बाइक यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्यातिथि भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी, वशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल रहे तथा बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा ने की तथा संचालन जिला महामंत्री अक्षय चौहान ने किया।
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा जनपद शामली की जिला बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी अभियान हर घर तिरंगा-बाइक यात्रा की रूपरेखा तैयार करते हुए भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी व भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा के नेतृत्व में जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विशाल तिरंगा बाइक यात्रा निकाली जाएगी तथा हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया जाएगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा के संयोजक व सह संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। जिसमें थानाभवन विधानसभा क्षेत्र की बाइक यात्रा 12 अगस्त को तथा शामली व कैराना की बाइक यात्रा 13 अगस्त को निकाली जाएगी। इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान, भाजपा जिला महामंत्री/मोर्चा प्रभारी पंकज राणा, सौरभ खैवाल, कौशिन्द्र पुंडीर, सचिन चौहान, सुनील कोरी, आशीष कश्यप, अनुज धानिया, वैभव शर्मा, रिशु बंसल, अनुज संगल, राहुल जैन, सुनील प्रधान, अनुज कश्यप, विजय चौहान, अरविंद चौहान, सागर मित्तल, नवीन वाल्मिकी, प्रशांत, महेंद्र सिंह, संकित रोड, नितिन शर्मा, अनुज चौहान समेत जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष व महासचिव मौजूद रहे। गुलवेज/ इमरान
#vidhayakdarpan
9259012033
No comments:
Post a Comment