कैराना । इस समय देश में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, लोकसभा में पेश किए जाने के बाद इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जा चुका है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा मुनव्वर हसन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर कहा कि ये एक पुरानी धर्मार्थ संस्था है।सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमें ये समझने की जरूरत है कि वक्फ संपत्तियां कैसे दी जाती हैं। अगर मैं आपको दान के तौर पर कुछ दे रही हूं, लेकिन कोई तीसरा व्यक्ति या जिला मजिस्ट्रेट आकर आपको बताए कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करने वाले हैं। तो इससे किसी का भला नहीं होने वाला है। ये सिर्फ एक हस्तक्षेप है, सरकार यूपी में अपनी नाकामी का बदला लेने की कोशिश कर रही है, इसीलिए अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है, ये संविधान पर भी हमला है। विधायक दर्पण न्यूज
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment