सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई, इस ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए। 01619 पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर आई थी। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
फिलहाल इस रेल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
सहारनपुर में दिल्ली शामली रूट पर स्टेशन से थोड़ी दूरी पर ट्रेन पटरी से उतर गई। यह हादसा शंटिंग के दौरान हुआ, सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे और इमरान मसूद ने कहा है कि लोकसभा सत्र के बीच में देश में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। रेल मंत्रालय इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहा है। इसके उलट रेल मंत्री अपनी पीठ गर्म करने में लगे हैं।
इस घटना के अनुसार दिल्ली शामली मेमो ट्रेन स्टेशन से यात्रियों को उतारकर यार्ड में लौट रही थी। शंटिंग के दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे एक बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि ट्रेन में कोई यात्री नहीं बैठा था। शंटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है। शारदा नगर पुल के नीचे हुए हादसे के बाद यहां लोगों और अधिकारियों की भीड़ लग गई है। गुलवेज/इमरान
#
No comments:
Post a Comment