जिला पंचायत अध्यक्षता की कुर्सी से उठी सियासी जंग ने जिले की भाजपा की अंदरूनी कलह को जग जाहिर करने का काम किया है।
वही पिछले करीब डेड महीने से शामली जिला पंचायत अध्यक्षा मधु गुर्जर खेमा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के बीच
सियासी तलवारे खिंची हुई है।
इसी को लेकर आज मंगलवार को कांधला के डुंडूखेडा के इंटर कालेज में मनीष चौहान ने स्वाभिमान पंचायत का आयोजन किया है।
इस पंचायत मे जिले के अलावा भी दूर दराज बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मवाना, हस्तिनापुर आदि स्थानों से हजारों
हजारों की संख्या में मनीष चौहान के समर्थक गण पहुंचे।
इस महा पंचायत ने जिले मे मनीष चौहान का कद भी तय करने का काम किया है।
जो आगे चलकर राजनीतिक क्षेत्र में मनीष चौहान की दिशा और दशा तय करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृगांका चौधरी ने की। मनीष चौहान ने कहा कि लड़ाई जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की नहीं है। लड़ाई केवल मान सम्मान की है।
उन्होंने कहा कि अपमान मेरा नहीं हुआ बल्कि यहां बैठे जिला पंचायत के सभी 12 सदस्यों का हुआ है पूरे समाज का हुआ है।
शामली जिला पंचायत अध्यक्षा मधु को लेकर पिछले डेढ़ महीने से जो षड्यंत्र का खेल विपक्षी लोगों द्वारा रचा जा रहा है वह गलत है मधु तो बेचारी सीधी सादि है।
और यहां बैठे जिला पंचायत के सभी 12 सदस्य और समाज के सभी बुद्धिजीवी जो तय करेंगे वही मुझे मान्य होगा। इस मौके पर जिला पंचायत के कई सदस्यों ने अपने-अपने विचारों में मनीष चौहान का साथ देने की बात कही।
इस पूरी महापंचायत का संचालन कांधला के प्रमुख विनोद मलिक ने किया। मनीष चौहान के पिता एवं विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने सभी का धन्यवाद किया और मृगांका सिंह ने भी इस पूरे घटनाक्रम को विपक्ष का षड्यंत्र बताते हुए मनीष चौहान की तारीफ की।
इससे पूर्व मंचासीन एमएलसी वीरेंद्र सिंह अध्यक्षता कर रही मृंगाका सिंह, जिला पंचायत सदस्य गण ठाकुर करण सिंह, राकेश कुमार, अरुण सिंह,
अनिल कश्यप, गय्यूर प्रमुख, अंजीम पठान और रंधावा मलिक आदि का पगड़ी बांध का स्वागत किया गया। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
वही पिछले करीब डेड महीने से शामली जिला पंचायत अध्यक्षा मधु गुर्जर खेमा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के बीच
सियासी तलवारे खिंची हुई है।
इसी को लेकर आज मंगलवार को कांधला के डुंडूखेडा के इंटर कालेज में मनीष चौहान ने स्वाभिमान पंचायत का आयोजन किया है।
इस पंचायत मे जिले के अलावा भी दूर दराज बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मवाना, हस्तिनापुर आदि स्थानों से हजारों
हजारों की संख्या में मनीष चौहान के समर्थक गण पहुंचे।
इस महा पंचायत ने जिले मे मनीष चौहान का कद भी तय करने का काम किया है।
जो आगे चलकर राजनीतिक क्षेत्र में मनीष चौहान की दिशा और दशा तय करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृगांका चौधरी ने की। मनीष चौहान ने कहा कि लड़ाई जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की नहीं है। लड़ाई केवल मान सम्मान की है।
उन्होंने कहा कि अपमान मेरा नहीं हुआ बल्कि यहां बैठे जिला पंचायत के सभी 12 सदस्यों का हुआ है पूरे समाज का हुआ है।
शामली जिला पंचायत अध्यक्षा मधु को लेकर पिछले डेढ़ महीने से जो षड्यंत्र का खेल विपक्षी लोगों द्वारा रचा जा रहा है वह गलत है मधु तो बेचारी सीधी सादि है।
और यहां बैठे जिला पंचायत के सभी 12 सदस्य और समाज के सभी बुद्धिजीवी जो तय करेंगे वही मुझे मान्य होगा। इस मौके पर जिला पंचायत के कई सदस्यों ने अपने-अपने विचारों में मनीष चौहान का साथ देने की बात कही।
इस पूरी महापंचायत का संचालन कांधला के प्रमुख विनोद मलिक ने किया। मनीष चौहान के पिता एवं विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने सभी का धन्यवाद किया और मृगांका सिंह ने भी इस पूरे घटनाक्रम को विपक्ष का षड्यंत्र बताते हुए मनीष चौहान की तारीफ की।
इससे पूर्व मंचासीन एमएलसी वीरेंद्र सिंह अध्यक्षता कर रही मृंगाका सिंह, जिला पंचायत सदस्य गण ठाकुर करण सिंह, राकेश कुमार, अरुण सिंह,
अनिल कश्यप, गय्यूर प्रमुख, अंजीम पठान और रंधावा मलिक आदि का पगड़ी बांध का स्वागत किया गया। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment