Featured Posts

भूपेंद्र हुड्डा को चुनाव से पूर्व लगा तगड़ा झटका

ED केस में इनके चाचा को गिरफ्तार किया था।
उसके बाद  परिवारिक सदस्यों की गिरफ्तारी का डर दिखाया।
फिर इनकी  सम्पतियों को अटैच करने के नोटिस जारी हुए।
अब
विधानसभा इलेक्शन सिर पर है।
मदान पंजाबी कैंडिडेट है और जिताऊ है।
कांग्रेस में रहते मेयर मदान को ही पंजाबी वोट सबसे अधिक मिली थी।।
लेकिन
पंजाबी मेयर मदान यदि bjp में जाएंगे तो कोई कांग्रेस पार्षद उनके साथ नही जा रहा।
मदान को MLA टिकेट की बीजेपी द्वारा गारंटी दी गई है।
यदि
कांग्रेस से नवागन्तुक मदान को MLA टिकेट दिया गया तो
परिणाम स्वरूप
सोनिपत्त बीजेपी के पुराने लीडर
 बत्रा व राजीव जैन देवीदास के पुत्र का क्या होगा? 
जो वर्षो से मेहनत कर बीजेपी को थामे हुए हैं?
क्या बीजेपी पंजाबी लीडर बत्रा अपने वोट देने देगा?
राजीव जैन को काट कर मोहन बड़ौली को हरियाणा अध्यक्ष बनाने से व MLA टिकेट पंजाबी मेयर मदान को देने से बनिया वोटर नाराज नही होगा?
क्या Ed के दबाव में बीजेपी में शामिल कांग्रसी मेयर मदान को उसके समर्थक ईमानदारी से वोट दे पाएंगे व बीजेपी को सपोर्ट कर पाएंगे?
कहावत है साहब
कि
"जबरदस्ती प्यार किया तो जा सकता है लेकिन पाया नही जा सकता"
ऐसे ही वोट नही पाई जा सकती
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment