इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता जनार्दन ने जो विजय श्री हासिल कराई है उसकी खुशी में कांग्रेसियों ने शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया वहीं जिला अध्यक्ष ने भी कांग्रेस के पदाधिकारी सहित आम जनमानस को भी शहर कैराना के मुख्य चौराहा तीतरवाडा चुंगी पर मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा यह नफरत पर मोहब्बत की जीत हुई है जनता जनार्दन ने नफरत करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा वोट के रूप में मारा है जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा हम कांग्रेस के सिपाही सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं हम नफरत को मोहब्बत से जीतने का काम करते हैं जनता ने फिर एक बार से साबित कर दिया खास तौर से बद्रीनाथ की जनता ने कि वह नफरत करने वालों के संग नहीं मोहब्बत बांटने वालों के संग है कैराना नगर अध्यक्ष जावेद ने कहा बहुत जल्द पूरे भारत में कांग्रेस का परचम लहराएगा मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महासचिव शमशीर खान कैराना नगर अध्यक्ष जावेद अहमद कैराना उपाध्यक्ष आसिफ एडवोकेट कोषाध्यक्ष इब्राहिम सिद्दीकी सोमपाल शाकिर अली डॉक्टर जबरुद्दीन मुबारक अभिषेक गर्ग अरुण जाटव विवेक बंसल आदि मौजूद रहे!
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment