Featured Posts

सोंमवार को कांग्रेसियों ने नगर में महंगाई के विरोध में निकाली प्रतिज्ञा पदयात्रा।


कैराना।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर 14 नवंबर से चल रही कांग्रेस लाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा आज कैराना शहर में जिला अध्यक्ष दीपक सैनी कैराना नगर अध्यक्ष शमशीर खान व कैराना ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मुनव्वर पवार के नेतृत्व में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ कांग्रेस लाओ के नारों के साथ पदयात्रा निकाली गई शहर के घोस्सा चुंगी से शुरू होकर मेन बाजारों को होती हुई जामा मस्जिद चौक बाजार के रास्ते शामली बस स्टैंड को होती हुई आर्यपुरी पहुंची जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया कांग्रेसियों ने जमकर जगह जगह यात्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद मन्ना माजरा, तीतरवाड़ा , जहान पुरा , झिझाना , जमालपुर ,व कई गांवों में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर यात्रा का समापन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक

सैनी ने कहा किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना दिया है शमशीर खान नगर अध्यक्ष ने कहा महंगाई चरम सीमा पर है आम जनमानस का जीना दुश्वार हो चुका है इस गूंगी बहरी सरकार की नींद खोलने के लिए कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज उठाती रही है उठाती रहेगी वहीं ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मुनव्वर पवार ने कहा जिस तरीके से पिछले 1 साल से किसानों का उत्पीड़न इस सरकार में हुआ है वह इतिहास में पहली बार है यह भाजपा सरकार पहले घोषणा करती है उसके बाद उसी के नुमाइंदे उनको जुमला साबित कर देते हैं

पब्लिक को ठगने के अलावा भाजपा सरकार ने जनता को गुमराह करके सरकार बनाई है । प्रतिज्ञा यात्रा में मौजूद रहे  शमशीर खान कांग्रेस  कैराना शहर अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी सत्यम संयम सैनी प्रदेश कांग्रेस सचिव शामली जिला प्रभारी दीपक सैनी जिला अध्यक्ष शामली शैखरपाल प्रदेश महासचिव पिछड़ा महेन्द्र शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेसी रियासत राणा जी पुवॅ मंत्री अब्दुल हाफिज जिला उपाध्यक्ष सीमा जाटव जिला उपाध्यक्ष राशिद चोधरी जिला महासचिव ,डाॅ मुन्हवर पवार कैराना ब्लाक अध्यक्ष अकबर अन्सारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक,  धमॅबीर कश्यप जिला अध्यक्ष फिसरमैन नफीस अली जिला चेयरमैन इसराना महासचिव महिला कांग्रेस  अल्पसंख्यक , चाँद मिया नगर अध्यक्ष झिझाना देशबंधु बिदलं जिला सचिव  इन्तज़ार कैराना ब्लाक अध्यक्ष किसान , प्रम्धुण तोमर पीपीसी मैब्बर कांग्रेस  विकास शमाॅ झिझाना नोशाद अनीस अन्सारी शहीद ,जितेन्द्र कश्यप सुरेश सैनी ऊन ब्लाक अध्यक्ष आदि कांग्रेस जन शामिल हुए ।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment