Featured Posts

आगामी 8 तारीख को आयेंगे कैराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी की जनसभा स्थल का कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने लिया जायजा।


कैराना। आगामी 8 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना आएंगे। जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा पीएसी कैंप की भूमि के शिलान्यास सहित करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे तथा सीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सीएम की जय सभा को सफल बनाने के लिए खाका तैयार किया।आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना आएगी मुख्यमंत्री जनसभा के लिए कैराना के विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में स्टेज बनाया गया है। वही लोगों के बैठने के लिए भी बड़ी गैलरी बनाई गई है। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊंचागांव में बनने वाले पीएसी कैंप की भूमि के शिलान्यास सहित करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे तथा मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम और एसपी सुकीर्ति माधव से जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया। बाद में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह जिला अध्यक्ष सतेद्र तोमर सहित अन्य पार्टी के नेताओं वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा में अपार जनसमूह जुटेगा।

@Vidhayak Darpan

No comments:

Post a Comment