Featured Posts

गुजरात बीएसपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भानू भाई एन. मकवाना के सम्मान में भव्य समारोह, विविध समुदायों की रही उपस्थिति

आणंद/पेटलाड (गुजरात)। बहुजन समाज पार्टी आणंद जिला द्वारा गुजरात प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री भानू भाई एन. मकवाना (सेवानिवृत्त जिला जज) का सम्मान समारोह भव्य रूप से 22 नवंबर 2025 को पेटलाड स्थित रेड क्रॉस हॉल में आयोजित किया गया। यह अवसर न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और जनप्रतिनिधित्व का भी सशक्त संदेश लेकर आया।

🎉 मान-सम्मान से सजा आयोजन, वरिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति रही खास

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—

  • जीन कीर्ति आनंद,
  • सेवानिवृत्त जिला जज कनुभाई,
  • बीएसपी सचिव सुरेश भाई पटेल,
  • लाल भाई पांडव,
    सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

इन सभी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को गुजरात में बीएसपी संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय के संघर्ष को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

🙏 जिला अध्यक्ष ऋषि राज मौर्य ने व्यक्त किया आभार

बसपा आनंद जिला अध्यक्ष ऋषि राज मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक समुदायों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भानू भाई जैसी सशक्त और अनुभवी नेतृत्व क्षमता बीएसपी के संगठनात्मक विस्तार को नई गति प्रदान करेगी।

👥 विविध समुदायों की सहभागिता—संगठन की सामाजिक पहुँच का प्रमाण

कार्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह उपस्थिति दर्शाती है कि बीएसपी सामाजिक न्याय और समान प्रतिनिधित्व के मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

👏 कार्यक्रम प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली पंकेश सोलंकी ने

पूरे आयोजन का सफल संचालन और प्रबंधन पंकेश सोलंकी द्वारा किया गया, जिनकी सूझबूझ और व्यवस्थापन कौशल की सभी ने प्रशंसा की।


“विधायक दर्पण” राष्ट्रीय राजनीतिक समाचार पत्रिका के लिए विशेष रिपोर्ट

पत्रकार : रामलाल यादव

#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment