Featured Posts

टपराना में एआईएमआईएम की सदस्यता मीटिंग — पदाधिकारियों की नियुक्ति और संगठन विस्तार का संकल्प


✍️ रिपोर्ट: शाकिर अली

पत्रकार — “विधायक दर्पण” सम्पूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका
📞 #vidhayakdarpan | 8010884848


टपराना (झिंझाना क्षेत्र)।
राजनीतिक सक्रियता और संगठनात्मक विस्तार की दिशा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी लगातार ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है। इसी क्रम में सोमवार देर रात, झिंझाना क्षेत्र के ग्राम टपराना में पार्टी की एक अहम सदस्यता और पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक ग्राम निवासी मोहम्मद अफसर के आवास पर हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा की गई और नये कार्यकर्ताओं को सदस्यता दी गई।


🌟 नवनियुक्त पदाधिकारी

बैठक के दौरान निम्न व्यक्तियों को अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं:

  • अताउल्लाह खान – ग्राम अध्यक्ष
  • शान खान – ग्राम उपाध्यक्ष
  • आसिफ – ग्राम सचिव
  • मोहम्मद अफसर – विधानसभा सचिव

इसके अलावा निम्न कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई: मोहम्मद दिलदार, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद नवाजिश, मोहम्मद सहादत, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद सोएब आदि।


🗣️ अध्यक्षीय भूमिका और संदेश

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम और जिला सचिव रियाज़ खान ने की।
विशेष अतिथि के रूप में शेरखान, विधानसभा अध्यक्ष (कैराना) मौजूद रहे।

हाफिज मोहम्मद इनाम ने अपने संबोधन में कहा:

"AIMIM पार्टी देश के दबे-कुचले, मजदूर, दलित और पिछड़े तबके की आवाज़ है। हमारा मकसद है कि हर उस व्यक्ति तक पहुंचे जिसकी आवाज़ आज भी अनसुनी है। हम घर-घर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाएंगे।"

नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।


🤝 संगठन की ताक़त – ज़मीनी कार्यकर्ता

बैठक में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की भी मज़बूत भागीदारी रही।
शारुख खान (ग्राम अध्यक्ष), नोशाद खान, आसिफ सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।


📌 निष्कर्ष

टपराना में हुई यह सदस्यता बैठक, AIMIM पार्टी की ग्रामीण स्तर पर मज़बूत पकड़ और संगठन विस्तार के अभियान की एक अहम कड़ी रही।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में जोश और उत्साह साफ देखा गया, और आने वाले समय में यह टीम पार्टी की विचारधारा को और मजबूती से आगे बढ़ाएगी।


“विधायक दर्पण” परिवार की ओर से नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पार्टी मज़बूत हो, संगठन बढ़े — यही उद्देश्य है।

रिपोर्ट: शाकिर अली
पत्रकार – विधायक दर्पण
📞 #vidhayakdarpan | 8010884848


"संगठन की ताक़त, विचारधारा की आवाज़ — टपराना से उभरते युवा नेतृत्व को सलाम!"

No comments:

Post a Comment