Featured Posts

पीडीए गठबंधन की मज़बूती की दिशा में बड़ा कदम: सांसद इकरा हसन और अम्बेडकर वाहिनी अध्यक्ष मिठाई लाला भारती के बीच राजनीतिक संवाद

✍️ गुलवेज़ आलम, "विधायक दर्पण" से विशेष रिपोर्ट

कैराना, शामली।
2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कैराना की लोकप्रिय सांसद चौधरी इकरा हसन और बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मिठाई लाला भारती के बीच एक बेहद अहम राजनीतिक मुलाकात हुई। यह शिष्टाचार भेंट सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाले राजनीतिक परिदृश्य में पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDए) गठबंधन को नई दिशा देने वाला संवाद साबित हो सकता है।

राजनीतिक रणनीति और सामाजिक न्याय पर केंद्रित संवाद

यह मुलाक़ात सांसद आवास पर संपन्न हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनावी रणनीतियों, संगठन के विस्तार, सामाजिक न्याय की अवधारणा को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने और पीडीए गठबंधन की मजबूती को लेकर गहन चर्चा हुई।

इस बैठक की ख़ास बात यह रही कि इसमें समाजवादी लोहिया वाहिनी शामली के जिलाध्यक्ष चौधरी कलीम हसन, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव चौधरी अश्वनी गुर्जर, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बसंत धारियां, प्रदेश सचिव मास्टर रविन्द्र कुमार कौरी, प्रदीप चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने एकस्वर में सामाजिक न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत, संगठन विस्तार पर बल

मुलाक़ात के दौरान आदरणीय मिठाई लाला भारती का पारंपरिक बुग्गा देकर भव्य स्वागत किया गया, जो स्थानीय परंपरा और सम्मान का प्रतीक है। नेताओं ने एकमत से यह बात मानी कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की समृद्धि और सुरक्षा के लिए मजबूत संगठनात्मक ढांचे की आवश्यकता है, जिसे समाजवादी विचारधारा से जोड़ते हुए हर गली और गांव तक पहुंचाना होगा।

सांसद इकरा हसन और मिठाई लाला भारती के विचार

इस अवसर पर सांसद इकरा हसन ने कहा –

"समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में जनता का भरोसा बढ़ा है। ऐसी संवादात्मक बैठकें सिर्फ गठबंधन को ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को भी मज़बूत करती हैं।"

वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाला भारती ने कहा –

"हम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों और समाजवादी सोच को मिलाकर हर गांव, हर गली तक जागरूकता फैलाएंगे। समाजवादी पार्टी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।"

भविष्य के लिए सामाजिक-सियासी संकेत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह भेंट महज़ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक गहरे सामाजिक और सियासी समीकरण की नींव है। आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों में इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। पीडीए गठबंधन को संगठित और मज़बूत करने की दिशा में यह मुलाक़ात एक निर्णायक मोड़ बन सकती है।


📌 रिपोर्ट: गुलवेज़ आलम
📍 "विधायक दर्पण", राष्ट्रीय समाचार पत्रिका – कैराना, शामली
📞 संपर्क: 8010884848
#vidhayakdarpan #IkraHasan #PDAGathbandhan #AmbedkarVahini #ShamliPolitics #SocialJustice #SamajwadiParty

No comments:

Post a Comment