प्रतापगढ़ (राजस्थान), 2 जून 2025 —
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के "बसपा चली गांव की ओर" अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा में एक प्रभावशाली कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन ने संगठन की जड़ों को गांव-गांव तक मजबूत करने का संदेश दिया और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।
🔹 मुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थिति:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेमाननीय नर्मदा प्रसाद अहिरवार – प्रदेश प्रभारी, राजस्थान,
बनवारीलाल बैरवा – राजस्थान प्रदेश प्रभारी,
प्रेम बारूपाल – राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष,
रतनलाल जाटव – जोन प्रभारी, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा साझा की।
🔹 ज़िला स्तरीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी:
- केसुलाल मीना – जिला अध्यक्ष, प्रतापगढ़
- शंकर सिंह – जिला प्रभारी
- पुष्कर चौहान – जिला उपाध्यक्ष
- कारू लाल मीना – जिला सचिव
- भगवानलाल मीना – जिला महासचिव
- हमीनूरखा पठान – पूर्व जिला अध्यक्ष, चित्तौड़गढ़
- शंभू मौर्य – जिला प्रभारी, चित्तौड़गढ़
इन सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने सम्मेलन को कार्यकर्ता-केन्द्रित व जनजागरण उन्मुख बना दिया।
🔹 सम्मेलन का उद्देश्य:
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बसपा के जनाधार को गांव-गांव तक मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी रणनीतियों के लिए प्रशिक्षित करना था। साथ ही, बहुजन समाज के हितों की रक्षा के लिए जमीनी स्तर पर एकजुट होकर संघर्ष करने की बात दोहराई गई।
सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दोहराया।
"विधायक दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से
📞 #vidhayakdarpan | संपर्क: 8010884848
No comments:
Post a Comment