Featured Posts

"बीएसपी का संकल्प: गांव-गांव बनेंगी बूथ कमेटियां, 2027 में बहन मायावती को सीएम बनाने का लिया संकल्प"

— बहुजन समाज पार्टी की सैक्टर समीक्षा बैठक, थानाभवन से विशेष रिपोर्ट

शामली।
दिनांक 6 जुलाई 2025 को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की एक महत्वपूर्ण सैक्टर समीक्षा बैठक थानाभवन स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पार्टी की जमीनी तैयारियों को धार देना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना रहा।

बैठक के मुख्य अतिथि रहे मान्यवर मेघराज जरावरे जी, पूर्व MLC एवं मुख्य कॉर्डिनेटर, सहारनपुर मंडल, तथा उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित थे मान्यवर जनेश्वर प्रसाद जी, मंडल कॉर्डिनेटर। दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को परम आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सभी से एकजुट होकर पार्टी के मिशन को सफल बनाने की अपील की।

बैठक में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। "हम सबने ठाना है, बीएसपी की सरकार को सत्ता में लाना है" का नारा गूंजता रहा और हर कार्यकर्ता ने संकल्प लिया कि गांव-गांव जाकर बूथ कमेटियां गठित की जाएंगी, और 2027 में बहन मायावती जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें विशेष रूप से:

  • वीरपाल जी कुड़ाना
  • देवीदास जयंत जी, जिला प्रभारी
  • ताहिर राणा जी, जिला उपाध्यक्ष
  • हरपाल कश्यप जी, जिला महासचिव
  • बीरसिंह, जिला सचिव
  • तीनों विधानसभा अध्यक्ष:
    • अंकित गौतम जी
    • विक्रांत बर्मन जी
    • प्रदीप कोरी जी
  • संजय प्रधान जी, बालकिशन आर्य जी, ऋषिपाल जी, प्रमोद कुमार जी, फिरोज कुरैशी जी, जयभगवान जी, जसवीर प्रजापति जी आदि गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस समीक्षा बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने की रणनीति और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की योजनाएं बनीं।

"विधायक दर्पण" समाचार पत्रिका से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी तथा कैमरामैन रामकुमार चौहान की विशेष रिपोर्ट ने इस बैठक की महत्ता को शब्दों में समेटा है।

#VidhayakDarpan
📞 संपर्क: 8010884848



No comments:

Post a Comment