— बहुजन समाज पार्टी की सैक्टर समीक्षा बैठक, थानाभवन से विशेष रिपोर्ट
शामली।
दिनांक 6 जुलाई 2025 को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की एक महत्वपूर्ण सैक्टर समीक्षा बैठक थानाभवन स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पार्टी की जमीनी तैयारियों को धार देना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना रहा।
- वीरपाल जी कुड़ाना
- देवीदास जयंत जी, जिला प्रभारी
- ताहिर राणा जी, जिला उपाध्यक्ष
- हरपाल कश्यप जी, जिला महासचिव
- बीरसिंह, जिला सचिव
- तीनों विधानसभा अध्यक्ष:
- अंकित गौतम जी
- विक्रांत बर्मन जी
- प्रदीप कोरी जी
- संजय प्रधान जी, बालकिशन आर्य जी, ऋषिपाल जी, प्रमोद कुमार जी, फिरोज कुरैशी जी, जयभगवान जी, जसवीर प्रजापति जी आदि गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
"विधायक दर्पण" समाचार पत्रिका से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी तथा कैमरामैन रामकुमार चौहान की विशेष रिपोर्ट ने इस बैठक की महत्ता को शब्दों में समेटा है।
#VidhayakDarpan
📞 संपर्क: 8010884848
No comments:
Post a Comment