बिड़ौली/झिंझाना। पवित्र रमजान के दूसरे जुमे तथा उसी दिन होली का पर्व पड़ने पर ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ने जनपद वासियों से शांति व सद्भावना के साथ भाईचारा कायम करते हुए त्योहार मनाने की अपील की। शासन प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी हुआ है सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है 2 बजे ही जुम्मे की नमाज अदा करें जिससे आपस में भाईचारा बना रहे हैं जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रति की एक मिसाल है कोई किसी तरह का मन मिटा नहीं रहा हमेशा से त्यौहार एक साथ बनाते आ रहे हैं
बरस्पतिवार को एमआइएम पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ने पार्टी कार्यालय में कहा कि हमारा जनपद हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है तथा पवित्र रमजान के दूसरे जुमे के दिन ही होली का त्यौहार भी पड़ रहा है। उन्होंने सभी जनपद वासियों तथा देहात के लोगों से कहा कि सभी मिलजुल कर सद्भावना के साथ त्यौहार मनाएं। एक दूसरे पर छींटा काशी करने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा मौका पहले भी आया है कि दोनों त्योहार एक दिन हुए, लेकिन सभी ने समझदारी का परिचय देते हुए शांति के साथ त्यौहार मनाएं। जिला अध्यक्ष ने सभी से मिलजुल कर आपसी भाईचारा कायम करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल जैसा पहले से कायम थी ऐसे ही कायम रखने के बारे में कहा। शासन प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी हुआ है उसे मानने की अपील की है।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment