Featured Posts

रालोद का दामन छोड़ चंद्रशेखर की पार्टी में शामिल होंगे पूर्व सांसद अमीर आलम और उनके बेटे नवाजिश आलम

मुजफ्फरनगर : पूर्व सांसद अमीर आलम का परिवार चार दशक से सियासत में सक्रिय है। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने साल 2017 में बसपा से मीरापुर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली। पिता-पुत्र 2018 में रालोद में शामिल हो गए थे।

पश्चिम यूपी में साल 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले आठ साल से रालोद का हिस्सा रहे पूर्व सांसद अमीर आलम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान आसपा में शामिल होंगे। दो फरवरी को शामली के गढ़ीपुख्ता में जनसभा में सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मूल रूप से गढ़ीपुख्ता के रहने वाले पूर्व सांसद अमीर आलम का परिवार पिछले चार दशक से सियासत में सक्रिय है। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने साल 2017 में बसपा के टिकट पर मीरापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली। पिता-पुत्र ने 2018 में रालोद का दामन थाम लिया।

साल 2019 के लोकसभा, 2022 के विधानसभा और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर और शामली की अलग-अलग सीटों से टिकट के लिए दावा भी किया, लेकिन रालोद ने चुनाव नहीं लड़ाया। पूर्व सांसद ने कई बार सार्वजनिक तौर पर टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।

मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में भी पूर्व विधायक को टिकट दिए जाने का दावा किया, लेकिन एन वक्त पर भाजपा की मिथलेश पाल को रालोद का टिकट मिला और जीत हासिल हुई। आलम परिवार मीरापुर के चुनाव प्रचार में भी नजर नहीं आया था।

पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान ने परिसीमन के बाद पहला चुनाव सपा के टिकट पर बुढ़ाना से लड़ा और जीत दर्ज की। साल 2017 में बसपा के टिकट पर मीरापुर से मैदान में उतरे, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। 2022 में रालोद से टिकट नहीं मिला।

पूर्व सांसद अमीर आलम खान वर्ष 1985 में थानाभवन से विधायक चुने गए थे। जनता दल के टिकट पर 1989 में मोरना और 1996 में थानाभवन से तीसरी बार विधायक बने। कैराना लोकसभा सीट से 1999 में भाजपा नेता और उप थलसेना अध्यक्ष निरंजन सिंह मलिक को हराकर चुनाव जीता था। एक बार वह राज्यसभा सदस्य भी रहे।

पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान ने कहा कि लगातार आठ साल रालोद में रहे। टिकट का दावा किया, लेकिन बात नहीं बनी। अगर मुझे चुनाव नहीं लड़ाया जा सकता था तो लोकसभा का चुनाव पिता को लड़ाया जाना चाहिए था।

रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक का कहना है कि उन्हें अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है। रालोद में प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर सम्मान दिया गया है।
#vidhayakdarpan 
8010884848

सांसद अमीर आलम खान, व पूर्व विधायक नवाज़िश आलम खान जल्द ही आज़ाद समाज पार्टी का दामन थामने जा रहे है।

विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आने वाली 2 फरवरी 2025 में, पूर्व सांसद अमीर आलम खान, व पूर्व विधायक नवाज़िश आलम खान अपने गढ़ी पुख्ता फार्म हॉउस पर आज़ाद समाज पार्टी में सम्मिलित होने जा रहें है इस कार्यक्रम में इन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित भी किया है.... इस कार्यक्रम में खुद  - चंद्र शेखर आज़ाद रावण.... बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे कार्यक्रम स्थान - कस्बा गढ़ी पुख्ता फार्म हॉउस पर दोपाहर 12:00 बजे....! रहेगा 
#vidhayakdarpan 
8010884848

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक आयोजित

बिडौली/शामली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय पर किया गया। जिसमें मोहम्मद आजम कैराना से सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी छोडकर अपने साथियों के साथ एमआइएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
      क्षेत्र गांव बिडौली सादात में रविवार देर शाम एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजन किया गया। मीटिंग में कैराना से आए मोहम्मद आजम पूर्व जिलाध्यक्ष, आलम, शाहरुख, अब्दुल समद, नदीम ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़कर एमआईएम पार्टी का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। मीटिंग की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष शारुख खान तथा जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम की कार्ये शैली में सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया गया।
बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, ग्राम अध्यक्ष शारुख, ने नवनियुक्त सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सदर हाफिज इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्याता अभियान चलाएगें मीटिंग में आदि लोग मोजूद रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC बिच्छी लाल के शामली आगमन भव्य स्वागत

आज दिनांक 5-01-25 को जनपद शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर जी के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया sbsp के कार्यकर्ता और जिले के लोगों ने उपस्थित होकर फूल मालाओं से माननीय MLC जी का स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमांचल सुजीत बंजारा जी, प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया जी, केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शामली यूनुस इमरान मंसूरी, मंत्री प्रतिनिधि मेरठ कुदूस प्रधान जी, प्रदेश सचिव निधि मंसूरी, जिलाध्यक्ष शामली महिपाल बंजारा जी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबीता सैनी जी, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष जमील मंसूरीजी,अलीम मंसूरीजी,इनु गोयल जी, मंजूर सिद्दकी जी, रेशमा, आरजू एवं अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल हुए