Featured Posts

भड़ी गांव में हुआ विनोद जाटव प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत

बिडौली/शामली। बुधवार की देर शाम चौसना क्षेत्र के गांव भड़ी में एमआईएम पार्टी के प्रदेश सचिव विनोद जाटव का जोरदार स्वागत हुआ। अध्यक्षता एमआईएम पार्टी के  जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने की। 
      मीटिंग का आयोजन मोहम्मद माजिद के आवास पर किया गया। मीटिंग में एमआईएम पार्टी जिला शामली की टीम ने हिस्सा लिया। जिसको जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनसभा में पहुंचे जहां पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया मीटिंग
को प्रदेश सचिव ने संबोधित किया जनसभा में पहुंचे जिले के सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। मीटिंग में, शामली जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम,  ऊन ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष कैराना शेर खान, जिला उपाध्यक्ष बरकतुल्लाह गढ़ी हसनपुर, परवेज राणा विधानसभा अध्यक्ष, इकराम राणा, यूनुस ठेकेदार, जब्बार राणा, अली रजा, मुनव्वर ,बरकत खान जिला उपाध्यक्ष, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment