Featured Posts

विधायक चौधरी नाहिद जेल से बाहर , खुली हवा में ली सांस- गृह नगर के लिए रवाना


विधायक चौधरी नाहिद हसन को मिली जमानत के बाद आज सवेरे जब जेल से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली तो उनके चेहरे पर अच्छी खासी मुस्कान दिखाई दी। शामली। जनपद की कैराना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद आज सवेरे जब जेल से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली तो उनके चेहरे पर अच्छी खासी मुस्कान दिखाई दी। पहले से ही जेल के बाहर इंतजार कर रहे प्रशंसकों के साथ सपा एमएलए अपने गृह नगर कैराना के लिए रवाना हो गए हैं।  - सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी-स्कूल, कॉलेज, बाजार व दफ्तर रहेंगे बंद शनिवार का दिन समाजवादी पार्टी के जनपद शामली की कैराना विधानसभा सीट के विधायक नाहिद हसन के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है। तकरीबन 10 महीने बाद अदालत से मिली जमानत के आधार पर जब सपा एमएलए नाहिद हसन ने जेल की चारदीवारी से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली तो उनके चेहरे पर पूरी तरह से मुस्कान पसर गई। करीब 2 महीने पहले जनपद मुजफ्फनगर के जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेजे गए सपा एमएलए जब कारागार के गेट से बाहर निकले तो उनके समर्थक पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। समर्थकों के साथ थोड़ी हंसी ठिठोली कर नाहिद हसन समर्थकों के साथ कार में सवार होकर अपने ग्रह नगर कैराना के लिए रवाना हो गए।

कैराना विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक नाहिद हसन, जिन्होंने जेल में रहते हुए 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान जीत हासिल की थी, 15 जनवरी को उस समय शामली से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए थे, जब वह विधानसभा सीट पर होने वाले इलेक्शन के लिए अपना पर्चा दाखिल करने जा रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के अलावा अमानत में खयानत और धमकी देने के मामले को लेकर की थी। तेजी से बदलती दुनिया के इस दौर में इंटरनेट क्रान्ति ने अपनी शक्ति से सबको चकित कर दिया है। इस ताकत की वजह से मीडिया संसार में एक ज़बरदस्त बदलाव की बयार बह रही है। कहने का मतलब मीडिया का एक नया स्वरूप उभर कर सामने आया है। हमने भी अपनी ‘विधायक दर्पण वेबसाइट लॉन्च कर दी है।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment