उन्होंने कहा कि मोदी एवं योगी के नेतृत्व में देश में जबरदस्त विकास हो रहा है। बुधवार को मोदीनगर की भाजपा विधायक डॉक्टर मंजू चौधरी ने कस्बा झिंझाना में किसान मोर्चा के नेता बंटी चौधरी, गांव आम वाली में मोनू तोमर, बाड़ीमाजरा में गांव प्रधान देवेंद्र तोमर , गांव सिंगरा में
रामवीर, मछरौली में चौधरी पिंटू, गांव बझेड़ी में रूबी चौधरी, गांव ढिंढाली में बब्लू चौधरी के निवास स्थान पर किसान भाइयों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार की रीति नीति एवं विकास कार्यों की जानकारी दी और भाजपा की जीत में ही देश व प्रदेश का विकास होने
का दावा किया। इस अवसर पर भाजपा की रूबी, प्रविता चौधरी, भूपेंद्र शर्मा ,ओम प्रकाश ,मोनू चौधरी, हरेंद्र चौधरी, विनीत चौधरी, नवनीत ,विवेक चौधरी आदि कार्यकर्ता साथ रहे। संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी ने किया। प्रेम चन्द वर्मा
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment